यूपी दौरे पर पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, CM योगी से की मुलकात, कई जन चौपाल कार्यक्रमों में भी होंगी शामिल!

सोमवार को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यूपी दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर CM योगी से मुलाकात किया. सीएम योगी ने बुके देकर केंद्रीय मंत्री का अभिवादन किया.

सोमवार को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यूपी दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर CM योगी से मुलाकात किया. सीएम योगी ने बुके देकर केंद्रीय मंत्री का अभिवादन किया. दरअसल, यूपी दौरे पर रहीं स्मृति ईरानी के यहां कई कार्यक्रम तय थे. उन्होंने आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी भी जाना था.

इसके अलावा स्मृति का 12.30 बजे दिछौली गांव में जन चौपाल का कार्यक्रम तय है. वहीं सुबह 10 बजे उन्होंने जयपुरिया स्कूल का उद्धाटन किया. अगले कार्यक्रमों की कड़ी में स्मृति को 3.30 बजे दादरा में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में शामिल होना है. इसके अलावा शाम 6 बजे अमेठी के करनाईपुर में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम का भी हिस्सा बनना है.

यूपी दौरे पर पहुंची स्मृति ईरानी को यहां छात्रों को टेबलेट वितरण करने का कार्यक्रम भी निर्धारित है. इसके अलावा उन्हें पीएम स्वनिधि और स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से संवाद भी करना है. दोपहर 2:30 बजे स्मृति अमेठी के दाउदनगर में पेट्रोल पंप का शुभारंभ करेंगीं और एचएल गेस्ट हाउस मुंशीगंज में रात्रि विश्राम करेंगी.

Related Articles

Back to top button