
केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से सांसद स्मृति ईरानी आज से तीन दिवसीय दौरे पर आ रहीं हैं। इस दौरान वह अलग-अलग इलाकों में अयोध्या से आये अक्षत का वितरण करेंगी। मुंशीगंज में स्थित एचएएल गेस्ट हाउस में रात्री विश्राम करेंगी
मिनट टू मिनट कार्यक्रम
आज यानी गुरुवार को शाम 5 बजकर 45 मिनट पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी। शाम 6 बजकर 50 मिनट पर तिलोई विधानसभा के चिलौली गांव में अयोध्या से आए अक्षत का वितरण करेंगी। शाम 7 बजकर 40 मिनट पर गौरीगंज विधानसभा के मुसाफिरखाना में अयोध्या से आए अक्षत का वितरण करेंगी। कस्बे में लोगों के बीच पहुंच कर अक्षत वितरित करेंगी। शाम 8 बजे मुसाफिरखाना से रात्रि विश्राम के लिए मुंशीगंज एचएएल गेस्ट हाउस के लिए होंगी रवाना हो जाएंगी।








