
युगांडा – युगांडा में हुई एक शादी ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. बताए भला,,,,,यहां कई लोगों की एक भी शादी नहीं होती है. इस आदमी ने एक ही दिन 7 महिलाओं के साथ शादी रचा डाली है. आज के जमाने में कई लोगों की तो एक भी शादी नहीं टिक पाती है. और इस व्यक्ति ने जिस हिसाब से शादी की है.उससे लोग सोच में पड़ गए है. कि आखिर कोई इसी तरीके से शादी के बंधन में कैसे बंध सकता है.जबकि इस दौर में लोग अपनी शादियों को बचाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.
अब युगांडा में हुई इस शादी ने सभी को चौंका कर रख दिया है. लोग…. शादी हमसफर का साथ पाने के लिए और खुश रहने के लिए करते हैं. पर आज हम जिस व्यक्ति की बात कर रहे हैं उसने एक ही दिन में 7 महिलाओं से ब्याह रचा लिया है.
दरअसल, युगांडा में हज हबीब नसीकोनेने ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि सात महिलाओं के साथ एक ही दिन में शादी कर ली. आपको जानकर हैरानी होगी कि 7 पत्नियों में दो युवतियों का जन्म एक साथ ही हुआ है. सोशल मीडिया पर इस शादी की हर तरफ चर्चा हो रही है.दुनियाभर में सोशल मीडिया पर लोग इस तरीके की शादी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. शादी वाले इन जोड़ों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है.