
देश में बढ़ती हुई महंगाई से आम आदमी की हालत ख़राब है. लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. पट्रोल की कीमत 105.25 रूपए और डीजल की कीमत 96 .83 रूपए हो गयी है. आम -आदमी महंगाई से बेहद परेशान है.
इसके साथ ही देश में नींबू के दाम भी आसमान छू रहे है. जी हां, देश में नींबू की कीमत 370 रूपए किलों है. इसी बीच वाराणसी में एक शख्श ने अनोखा ऑफर निकला है। व्यक्ति ने ऑफर रखा है है की जो भी ग्राहक 10000 रूपए का मोबाइल खरीदेगा उसे वो 1 लीटर पेट्रोल मुफ्त में देगा.
साथ ही अगर कोई व्यक्ति 100 रूपए की एस्सेसरीज खरीदता है तो उसे २ नींबू मुफ्त में दिया जायेगा. ऑफर भले ही थोड़ा अलग है लेकिन सोशल मीडिया पर ये व्यक्ति काफी ट्रेंड कर रहा है। उसके इस ऑफर की चर्चा हर जगह है.