
उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र स्थित मऊ मंसूरपुर गांव में एक युवक की रात में सर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है. आनन-फानन में घटनास्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपित युवक को गिरफ्तार करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे घटना क्रम की वजहों की भी जांच में जुटी हुई है.
आपको बता दें कि आज उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मंसूरपुर गांव के रहने वाले रामकृष्ण ने पुलिस को सूचना दी कि उनके भाई अवधेश की हत्या हो गई है. घर के बाहर सोते समय गांव के ही संदीप नाम के युवक ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है.
वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. परिजनों की मानें तो कल शाम को संदीप व अवधेश के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी जिसमें संदीप जो नशे का आदी है उसने देर रात मौका पाकर अवधेश के सिर पर धारदार हथियार से हमला करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया है.
अधेड़ की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने स्थलीय निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. वहीं पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है आगे की विधिक कार्यवाही में पुलिस जुट गई है.