Unnao: पति ने लगाया पत्नी पर मेरठ कांड जैसी धमकी देने का आरोप, एसपी ने दिए जांच के आदेश

Unnao: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सुभाष मिश्रा नामक एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Unnao: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सुभाष मिश्रा नामक एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुभाष का कहना है कि उनकी पत्नी उन्हें मेरठ में हुए हत्याकांड जैसी धमकी दे रही है, जिसमें एक महिला ने अपने पति की हत्या कर शव को ड्रम में भरकर ठिकाने लगा दिया था।

वीडियो में सुभाष मिश्रा ने बताया कि उनकी पत्नी का किसी और व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध है और जब वह इसका विरोध करते हैं तो उनकी पत्नी उन्हें और उनके बच्चे को पीटती है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी उन्हें जान से मारने की धमकी देती है और मेरठ कांड की तरह ड्रम में भरकर गायब कर देने की बात कहती है।

अपनी जान और बच्चे की सुरक्षा को लेकर भयभीत सुभाष मिश्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी आपबीती सुनाई और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।

उन्नाव के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला थाना पुलिस को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। एसपी ने कहा कि पुलिस सभी आरोपों की गहनता से जांच करेगी और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो आरोपी पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने उन्नाव में सनसनी फैला दी है और लोग इस मामले पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पुलिस जांच के बाद ही इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी।

Related Articles

Back to top button