
उन्नाव के बिहार थाने से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां थाने पर तैनात महिला आरक्षी ने थाने के ही मुंशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मुंशी की हरकतों को लेकर एक पत्र भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महिला आरक्षी ने मुंशी पर अमर्यादित भाषा बोलने के आरोप लगाए हैं.
वायरल पत्र में मुंशी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. प्रर्थिया ने बिहार थाने में तैनात मुंशी आलोक यादव पर खुलेआम थाने में बैठकर शराब पीने का आरोप लगाया है. शिकायती पत्र में महिला आरक्षी ने पुलिस अधीक्षक से नाम गुप्त रखने की अपील की है. वायरल पत्र में कहा गया है कि मुंशी की हरकतों से कई महिला आरक्षी परेशान हैं.
आलोक यादव पर रात में महिला आरक्षियों की ड्यूटी लगाने का भी आरोप है. वायरल पत्र में कहा गया है कि, विषम परिस्थितीयों के अलावा किसी भी दशा में महिला अरक्षी की ड्यूटी रात में लगाए जाने का कोई प्रावधान पुलिस नियमावली में नहीं है. लेकिन मुंशी आलोक यादव अक्सर महिला आरक्षियों की ड्यूटी रात में लगाते हैं.
पत्र में ये भी बताया गया है कि मुंशी थाने में आपत्तिजनक वस्त्र पहनकर घूमते हैं. वो शराब का अत्यधिक शेवन भी करता है जिससे सभी अधिनस्थ अधिकारी प्रताड़ित रहते हैं. वायरल पत्र में ये भी आरोप लगाया गया है कि मुंशी उगाही के अवैध धंधे में भी लिप्त है. महिला आरक्षी ने इस बात की पुष्टि सूत्रों के जरिए कराने की अपील की है.
सवाल ये है कि जहां उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ राज्य में चुस्त कानून व्यवस्था के दावे करती है. ऐसे में सामने आने वाली इस तरह की शिकायतें सरकारी दावों की पोल खोल कर रख देती हैं. जब थानों में महिला आरक्षी ही सुरक्षित महसूस नहीं करेंगी तो वो जनता की हिफाजत कैसे कर सकेंगी.









