बेमानी दोस्ती: 40 लाख और लाश के 30 टुकड़ों की कहानी, दोस्त बन गया दुश्मन..

आकिब और इरफान कई वर्षों से पक्के दोस्त थे. इसी दोस्ती की बदौलत उनके बीच कारोबारी रिश्ते भी मजबूत रहे. पहले इरफान की नीयत में खोट पैदा हुआ और फिर आकिब ने भी दोस्ती को तिलांजलि देने का मन बना लिया. आखिरकार एक रात खूनी खेल खेला गया और इरफान की हत्या के बाद उसकी लाश टुकड़ों में तब्दील कर दी गई.

हापुड़ में फास्टैग कारोबार से जुड़े इरफान की उसी के बिजनेस पार्टनर ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद कातिलों ने लाश के 30 टुकड़े किए और उसे पॉलीथिन बैग में बंद करके जमीन के अंदर दबा दिया. 4 दिन बाद पुलिस मामले का खुलासा कर पाई है. पुलिस ने इस मामले में हत्या आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनके पास से 6 लाख रुपये की नकदी बरामद की है.

हाफिजपुर टोल प्लाजा के पास कैनोपी लगाकर फास्टैग बेचने वाला इरफान 4 दिन पहले अचानक लापता हो गया था. परिजन उसे तलाशते रहे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज की थी. इरफान की जब तलाश की गई तो उसका लिंक उसके बिजनेस पार्टनर आकिब के साथ निकला. शक के आधार पर पुलिस ने आकिब के साथी माजिद और रागिब को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हुआ.

इरफान के साथ ही फास्टैग कारोबार से जुड़े आकिब और उसके साथी माजिद और रागिब ने 4 दिन पहले इरफान को अपने कब्जे में लिया और उसकी हत्या कर दी. इरफान के पास हत्या के वक्त 7 लाख रुपये की नकदी थी. इरफान यह रकम दिल्ली से एक रिश्तेदार से कारोबार के लिए लेकर आया था. हत्या के बाद हत्यारोपियों ने इरफान की लाश को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया. उन्होंने लाश को गंडासे से काटकर 30 टुकड़े किए और उन सभी टुकड़ों को एक पॉलिथीन में बंद कर लिया. इसके बाद जेसीबी मशीन से जमीन में गहरा गड्ढा करके पॉलिथीन में बंद लाश के टुकड़े दफना दिए गए.

पुलिस ने हत्यारोपियों के सुराग पर लाश को जमीन से खुदवाकर निकलवाया. लाश को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अब तक रागिब और माजिद को गिरफ्तार कर पाई है तीसरे आरोपी आकिब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिशें दे रही है.

जांच में मिले तथ्यों के मुताबिक इरफान और आकिब के बीच करीब 40 लाख रुपये का लेनदेन था. इरफान कभी व्यापार के पैसों का खुलकर हिसाब नहीं करता था जिसको लेकर आकिब नाराज था. इरफान अपने रिश्तेदार से व्यापार के लिए मोटी रकम लेकर आया है. यह बात आकिब को पता चली और उन्होंने इरफान से पैसा लेने के लिए साजिश रच ली.

Related Articles

Back to top button