UP: 1 उंगली खाई, टूटे दांत…अंधेरे का फायदा उठाकर करवाचौथ मनाने घर जा रही महिला कांस्टेबल से रेप

दरिंदे आए दिन अपनी हवस का शिकार बच्चियों और महिलाओं को बनाते ही रहते हैं. लेकिन इसके बावजूद शासन-प्रशासन इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा...

UP: रविवार को देश भर में करवाचौथ का महापर्व मनाया गया. इसी बीच कानपुर से एक दर्दनाक खबर आ रही हैं. यहां करवाचौथ मनाने घर आ रही महिला हेड कांस्टेबल से रेप का मामला सामने आया हैं. जहां महिला हेड कांस्टेबल अयोध्या से अपने ससुराल आ रही थी. यहां आरोपी ने अंधेरे का फायदा उठाकर खेत में दबोचकर रेप किया..

tution teacher rapes 4 year old girl in delhi ruckus in pandav nagar angry  mob vandalized car video ट्यूशन टीचर के भाई ने 4 साल की बच्ची से किया रेप,  दिल्ली में

हेड कांस्टेबल ने आरोपी की 1 उंगली भी चबा डाली

दरअसल पूरी घटना सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र के गांव की हैं. जहां महिला हेड कांस्टेबल शनिवार रात करीब साढ़े सात बजे अयोध्या से करवा चौथ मनाने अपनी ससुराल जा रही थी. पाली में उतरने के बाद गांव की ओर सादे कपड़ों में पैदल जा रही थी. सुनसान रास्ता और अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी ने हेड कांस्टेबल को दबोच लिया. फिर बाजरे की खेत में ले जाकर कपड़े फाड़े और कांस्टेबल के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. वही इस दौरान छीनाझपटी में हेड कांस्टेबल का दांत भी टूट गया. साथ ही बचाव में हेड कांस्टेबल ने आरोपी की 1 उंगली भी चबा डाली.

नादिया में बीएसएफ इंस्पेक्टर ने कथित तौर पर महिला कांस्टेबल के साथ बलात्कार  किया, निलंबित

पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र भेजा जेल

वही इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में कोहराम मच गया. देर रात पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. आरोपी दरिंदे का नाम धर्मेंद्र उर्फ कल्लू बताया जा रहा है, जो कि सेन पश्चिम पारा क्षेत्र का रहना वाला हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

महिला कांस्‍टेबल ने SI पर लगाया रेप का आरोप - si raped woman constable in  kharukhas police station - AajTak

शासन-प्रशासन समेत पुलिस उठे सवाल

बता दें कि प्रदेश में यह कोई पहला मामला नहीं है और ना ही देश में यह पहला मामला हैं. इससे पहले भी बच्चियों और महिलाओं से दुष्कर्म के कई मामले सामने आ चुके हैं. दरिंदे आए दिन अपनी हवस का शिकार बच्चियों और महिलाओं को बनाते ही रहते हैं. लेकिन इसके बावजूद शासन-प्रशासन इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है. वही पुलिस जिस पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी रहती है, अब उन्हीं के साथ रेप की वारदात हो रही है. जिससे शासन-प्रशासन समेत पुलिस पर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button