IAS Transfer: यूपी में फिर चला तबादला एक्सप्रेस, 13 आईएएस अधिकारी इधर से उधर, देखें लिस्ट

ग्रेटर नोएडा की CEO अन्नपूर्णा गर्ग को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में विशेष सचिव के पद पर नई तैनाती दी गई है।

IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है। यूपी में 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। पांडियन लखनऊ लौट आए हैं और उन्हें डायरेक्टर इंडस्ट्रीज कानपुर बनाया गया है। स्टेट जीएसटी की पूर्व कमिश्नर मिनिष्टि भी अवकाश से लौटी हैं और उन्हें वित्त विभाग में सचिव बनाया गया। 

अन्नपूर्णा गर्ग को अहम तैनाती दी गई है। उन्हे नोएडा से वापिस बुलाकर नियुक्ति विभाग में विशेष सचिव बनाया गया। अनीता यादव को आगरा विकास प्राधिकरण से हटाकर वेटिंग में डाल दिया गया है।

देखें लिस्ट

प्रतीक्षारत चल रहे के. विजयेंद्र पांडियन को आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, उत्तर प्रदेश राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड, स्टेट स्पिनिंग कंपनी लिमिटेड, स्टेट यार्न कंपनी लिमिटेड, सहकारी कताई मिल्स संघ लिमिटेड और उत्तर प्रदेश वित्त निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

ग्रेटर नोएडा की CEO अन्नपूर्णा गर्ग को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में विशेष सचिव के पद पर नई तैनाती दी गई है। गोंडा की CDO एम. अरून्मोली को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष (VC) नियुक्त किया गया है। अलीगढ़ की CDO आकांक्षा राणा को विशेष कार्याधिकारी, कुंभ मेला प्राधिकरण के पद पर नई तैनाती दी गई है।

Related Articles

Back to top button