आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी के दौरे पर है। बीजेपी के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री 12 नवंबर को बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल में पार्टी की चुनाव प्रबंधन टीम की एक बैठक को संबोधित करेंगे।
आपको बता दें, दीनदयाल हस्तकला संकुल में गृह मंत्री के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। गृहमंत्री हस्तकला संकुल में ही गृहमंत्रालय के राजभाषा विभाग के कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी रहेंगे मौजूद। सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम भी शामिल होंगे, बैठक में जीत का मंत्र भी देंगे गृह मंत्री शाह।