
यूपी के आज़मगढ़ जिले के माहुल नगर पंचायत में जहरीली शराब के कहर से 7 लोगों की मौत हो गई और दर्जन भर लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। अहरौला थाना के माहुल नगर पंचायत में सरकारी देशी शराब की दुकान से रविवार शाम को शराब पीने से 7 लोगो की मौत हो गयी है। लगभग 1 दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती बताये जा रहे है।
आज़मगढ़ जिले के माहुल नगर पंचायत में जहरीली शराब के कहर से 7 लोगों की मौत हो गयी। गंभीर हालत में 33 लोगों को अस्पताल रेफर किया गया। चुनाव में जहरीली शराब का कारोबार चरम पर पर है। एसपी ने बताया कि 7 मृतकों में शराब के सिम्पटम पाए गए है। एहतियातन जांच के लिए भेजे गए है। संलिप्त पाए गए लोगों के खिलाफ कठोर करवाई की जाएगी।