
फतेहपुर से एक बहुत ही दर्दनाक खबर सामने आई है। तेज रफ्तार के कहर ने एक साथ 9 लोगों की जान ले ली है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया है।
पूरा मामला फतेहपुर जनपद से सामने आया है। यहां जहानाबाद में चिल्ली मोड पर तेज रफ्तार टैंकर ने ऑटो को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में ऑटो सवार 6 लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया है।









