
लखनऊ- सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला हुआ है. स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुए हमले के बाद से सियासी गलियारों में हलचल काफी ज्यादा बढ़ गई है.
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया है. जूता फेंकने वाले युवक को समर्थकों ने खूब पीटा है. IGP में महापुरुषों को लेकर सपा का कार्यक्रम था.
और इसी कार्यक्रम स्थल पर स्वामी प्रसाद पर जूता फेंका गया है. जानकारी दी गई है कि वकील की ड्रेस में आए युवक ने जूता फेंका था.
बता दें कि इससे पहले घोसी उपचुनाव में प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने का मामला सामने आया था. स्याही फेंकने वाले आरोपी अभिमन्यु यादव ने कोपागंज थाने में सरेंडर कर दिया था.आरोपी युवक ने बीजेपी नेता पर लगाए गंभीर आरोप लगाए थे. आरोपी ने बताया कि बीजेपी नेता के कहने पर हमने स्याही फेंका है.









