UP: इनकम टैक्स के बाद अब प्रदेश में जल्द हो सकती है ईडी की एंट्री, कई भ्रष्ट अधिकारी निशाने पर !

उत्तर प्रदेश में कई बड़े भ्रष्ट ब्यूरोक्रेट व अधिकारियों, कर्मचारियों और बिचौलियों के खिलाफ हुई इनकम टैक्स की बड़ी कार्यवाही के बाद अब प्रदेश में जल्द ही केन्द्रीय जांच एजेंसी...

उत्तर प्रदेश में कई बड़े भ्रष्ट ब्यूरोक्रेट व अधिकारियों, कर्मचारियों और बिचौलियों के खिलाफ हुई इनकम टैक्स की बड़ी कार्यवाही के बाद अब प्रदेश में जल्द ही केन्द्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की भी एंट्री हो सकती हैं। कई कर्मचारी और अधिकारी इसके निशाने में आ सकते हैं।

ईडी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले इनकम टैक्स को को एक खत लिखा था। जिसमें अब तक हुई मामले की पड़ताल और जब्त किये गए सबूतों के बारे में जानकारी मांगी गई है। अब जब इनकम टैक्स के द्वारा उन जानकारियों को साझा किया जाएगा। उसके बाद ईडी की ओर से प्रारंभिक जांच करने के बाद इस मामले को PMLA ACT के तहत टेकओवर करेगी।

इनकम टैक्स से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों हुई जाँच के तहत की गई छापेमारी के दौरान कई शैल कंपनियों के बारे में भी जानकारी और दस्तावेजों को जब्त किया गया है। उन सभी शैल कंपनियों का किन किन बड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिला भेट है, और कौन इसका प्रयोग -दूरूप्रयोग कैसे कर रहा हैं। इन सब पर जाँच की जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button