UP : चिलचिलाती उमस के बाद यूपी में गुलजार हुआ मौसम, मानसून ने दी दस्तक…

बंगाल की खाड़ी से उठ रहे चक्रवाती तूफ़ान की हवाओ का असर अब उत्तरप्रदेश, बंगाल, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में देखने को मिल रहा है, कल बुधवार से शुरू हुई… तेज बारिश ने बहुत दिनों से इस उमस भरी गर्मी से लोगो को राहत दी है, मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने के आसार है, अगले 6-7 दिनों तक मौसम इसी तरह सुहाना रहेगा. तेज़ बारिश के चलते यूपी के अलग-अलग शहरों में बहुत तेज बारिश होने का अल्टीमेटम दिया गया है. राजधानी लखनऊ में कई रिहायशी इलाको में जल भराव की स्थिति बन गयी हैं , पेड़ और पोल गिरने से कई इलाको की बिजली गुल हो गयी है, आज गुरुवार के दिन भी अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार मानसून की यह तेज हवाएं गुजरात से उड़ीसा की तरफ रुख करेंगी.

कई गाँव क्षेत्रों में तेज़ बारिश होने से सूखे पड़े खेतो में फिर से जान आ गयी है, किसानो के चेहरों पर मुस्कान वापस आती देखी जा सकती है, कल से हुई तेज़ बारिश धान के फसल के लिए रामबाण उपाय साबित होगी, खेतो का सूखापन समाप्त होते दिख रहा है साथ ही साथ ज्वार, मक्के की फसलों को भी काफी लाभ होने की सम्भावनाये है.

तेज़ जलाने वाली गर्मी से कल बुधवार से राहत मिली है, लखनऊ के लोगो को राहत मिलती हुई नज़र आयी, मौसम का मज़ा लेने के लिए लोग अपने घरो से निकल के लखनऊ के अलग-अलग इलाको में मौज-मस्ती करते हुए तेज़ बारिश का लुफ्त उठाते हुए नज़र आये, कोई बारिश में चाय की चुस्कियां लेते हुए दिखा, तो कोई गरमा-गरम भुट्टे का स्वाद लेते हुए दिखाई दिए.

Related Articles

Back to top button
Live TV