UP: बाबतपुर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं से मिले अखिलेश, राजनीतिक लोगों को परेशान करने के लिए हो रहा ED का इस्तेमाल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां उन्होने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद अखिलेश यादव जौनपुर के लिए रवाना हुए। ED के सवाल पर अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां उन्होने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद अखिलेश यादव जौनपुर के लिए रवाना हुए। ED के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा केंद्र सरकार समय समय पर ED का इस्तेमाल करती रहती है। केंद्र सरकार पोलिटिकल लोगों को परेशान करने के लिए करती है।

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने पहली बार आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी में पैसे लेकर टिकट बांटे जा रहे थे। भाजपा पर लगाते हुए उन्होने कहा विपक्ष को डरा कर गठबंधन तोड़ने का दबाव बनाया गया है। ओमप्रकाश राजभर को भाजपा से डर है। AC के सवाल पर कहा कि ओमप्रकाश राजभर के अंदर किसी और की आत्मा प्रवेश कर चुकी है, वो झाड़ फूंक से ठीक होगी।

शिवपाल यादव को लेकर उन्होने कहा कि मैं चाचा का सम्मान नहीं कर पा रहा हूं तो इसलिए उन्हें स्वतंत्र किया है। वो अपनी पार्टी दोबारा बनाएं।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में हुए गड्ढे पर अखिलेश ने कहा मानक का ख्याल नहीं रखा गया, वहां लोगों की जान जा रही है। एक्सप्रेस वे की जांच होनी चाहिए।

रुद्राभिषेक की तस्वीर सामने आने पर कहा कि मुझे भाजपा से धर्म सीखने की जरूरत नहीं है। बाबा को चढ़ाने वाले दूध पर भी टैक्स लगाया है। भाजपा का धर्म इस्तेमाल करने वाली पार्टी है। आने वाले समय में समाजवादी पार्टी रामपुर व आज़मगढ़ सीट फिर से जीतेगी।

Related Articles

Back to top button