
आज विधानसभा सत्र के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सदन को संबोधित किया। इस दौरान सदन को संबोधित करते हुए उन्होने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। यूपी में सबसे ज्यादा महिला अपराध है। यूपी की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।
अखिलेश ने आगे कहा, हत्याओं के केस में यूपी सबसे आगे है। यूपी साइबर क्राइम,महिला अपराध में आगे है। ये नफरत, भ्रष्टाचार बढ़ाने वाली सरकार है। यूपी में कोई बड़ा निवेश नहीं आया है। सरकार जनप्रतिनिधि नहीं अफसर चला रहे। यूपी का युवा रोजगार के लिए भटक रहा है।
उन्होने कहा, यूपी में असुरक्षा का माहौल पैदा किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश काफी पिछड़ा है। मेट्रो सपा ने बनाई, उद्घाटन BJP ने किया। अखिलेश बोले, यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक नहीं है। यूपी का विकास करने में बीजेपी सरकार फेल हो गई है।
अखिलेश ने मौजूदा सरकार से सवाल करते हुए पूछा, 5 साल में कौन सा बिजली कारखाना लगाया। जब बिजली गई तो सरकार की गर्मी उतर गई। हमने जहां प्लांट लगाएं सब कुछ याद है। सरकार बताए 5 साल में कौन सी बिजली बढ़ाई।
इकाना स्टेडियम नेता सदन की प्रिय जगह है। हमारी बनाई रोड पर प्रधानमंत्री लैंड करते हैं। इकाना स्टेडियम सपा सरकार की उपलब्धि है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की राइडिंग क्वालिटी घटिया है।