आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव झांसी पहुंचे। जहां उन्होने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान अखिलेश ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा यूपी में कानून व्यवस्था खराब है। यूपी में सबसे ज्यादा मौतें पुलिस हिरासत में हुई है।
अखिलेश ने कहा, गोरखपुर में पुलिस ने व्यापारी की हत्या की। महिला आयोग ने यूपी को सबसे ज्यादा नोटिस भेजें है।
महंगाई को लेकर भी अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होने कहा, लोग महंगाई से परेशान हैं। यूपी में गुंडागर्दी, रेप जैसे मामले हो रहे हैं। पेट्रोल डीजल महंगाई से लोग परेशान हैं’। अब होम लोन भी महंगा कर दिया गया है। बुंदेलखंड में पानी की समस्या बनी रहती है। बेरोजगारी है,जनता परेशान, बेहाल है।