UP: मेरठ में बदनाम होटल की कॉलगर्ल्स की एल्बम वायरल, रेपकांड को लेकर सुर्खियों में होटल

बदनाम होटल की कॉलगर्ल्स की एल्बम वायरल हुई है. वायरल हो रही इस एल्बम में कॉलगर्ल्स की तस्वीरों के साथ दलाल का नंबर है.

मेरठ- मेरठ का एक होटल आईयाशी का अड्डा बन गया है. दरअसल, बदनाम होटल की कॉलगर्ल्स की एल्बम वायरल हुई है. वायरल हो रही इस एल्बम में कॉलगर्ल्स की तस्वीरों के साथ दलाल का नंबर है.

कहा जा रहा है कि व्हाट्सएप के जरिये कॉलगर्ल्स बुलाने का धंधा चलता है. व्हाट्सएप कॉल से ग्राहकों से पैसे की डील होती है. लकी नाम का दलाल ग्राहक से बात कर रहा है.

जानकारी मिली है कि कॉलगर्ल्स की एल्बम के साथ कुछ ऑडियो भी वायरल हो रहा है. ग्राहक को ऑडियो मैसेज भेजकर बात हुई है.बता दें कि बदनाम होटल रेपकांड को लेकर सुर्खियों में है. होटल में लड़कियों को मिलते बिना ID के रूम.पुलिस की नाक के नीचे होटल में आईयाशी का धंधा चल रहा.

मेरठ के दिल्ली रोड पर शहर का बदनाम होटल है.

Related Articles

Back to top button