
Aligar: नगर निगम ने सफाई की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए बड़े कदम उठाने की घोषणा की है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने सफाई में लापरवाही बरतने को लेकर सख्त रुख अपनाया है।
बता दें कि नगर निगम ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सेवा देने वाली कंपनी, अर्बन एन्वायरोटेक पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा, MRF सेंटर संचालित करने वाली कंपनी पर भी कार्रवाई की गई है। सफाई में लापरवाही को देखते हुए नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने सख्त कार्रवाई करते हुए कंपनियों पर जुर्माना लगाया।
वहीं डोर टू डोर कूड़ा देने में नाकाम रहे, 51 हजार घरों को चिन्हित किया गया है। इन घरों पर 4 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया जाएगा। नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में गंदगी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अलीगढ़ शहर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पब्लिक टॉयलेट की सफाई व्यवस्था को ऑनलाइन किया जाएगा, जिससे स्वच्छता बनाए रखने में मदद मिलेगी।
नई वर्कशॉप में गाड़ियों की मरम्मत युद्ध स्तर पर की जाएगी, ताकि सफाई व्यवस्था में कोई रुकावट न आए। साथ ही, QR कोड के जरिए कचरा शुल्क और टैक्स का भुगतान भी किया जा सकेगा।









