
बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर पुलिस का एक गजब कारनामा सामने आया है। यूपी पुलिस के इतिहास में पहली बार एक गाड़ी 2 जनपदों में बंद है। एक जगह ज़हरीली शराब में तो दूसरी जगह दो लोगों की जान लेने के मामले में गाड़ी बंद है। मथुरा पुलिस की रिपोर्ट से बुलन्दशहर पुलिस के कांड का खुलासा हुआ है।
ज़हरीली शराब के जुड़े मुकदमे में बंद गाड़ी से रामघाट पुलिस ने मथुरा जाकर दो लोगों पर चढ़ा दी। जिसमें दोनो की मौत हो गई। थाने से गाड़ी कैसे गायब हुईं ? ये सबसे बडा सवाल है। मथुरा पुलिस की रिर्पोट से बुलन्दशहर पुलिस के कांड का खुलासा हुआ है।
महिंद्रा XUV UP.16 AH 1505 गाड़ी को जहरीली शराब के साथ रामघाट पुलिस ने पकड़ा था, गाड़ी मथुरा के राया थाने में बंद है। वहीं पूरे मामले थाने के अधिकारी जवाब देने से बच रहे हैं। बुलंदशहर थाने के आरोपी सिपाही पर मथुरा में चार्जशीट दाखिल होने के बाद भी बुलंदशहर पुलिस मामले को दबाए बैठी है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच के नाम पर मामले में सभी आरोपियों का बचाने का काम किया है। सभी दोषी पुलिस्कर्मियो पर सरकारी सम्पत्ति के दुर्पयोग का मुकदमा 420, 409 की धारा में अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ है।