UP : अमित शाह का विपक्ष पर हमला, बोले- , बुआ-बबुआ की पार्टियों में परिवारवाद चरम पर…

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कासगंज में जन विश्वास यात्रा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री बोले, बुआ-बबुआ की पार्टियां जातिवादी पार्टियां है। बहन जी आती हैं तो एक जाति का काम करती हैं। अखिलेश आते हैं तो दूसरी जाति का काम करते हैं।

अमित शाह बोले, मोदी जी, योगी जी आते हैं तो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास होता है। उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार ने 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये का ऋण माफ किया। बुंदेलखंड में केन बेतवा की स्कीम वर्षों से बंद पड़ी थी, इस परियोजना को मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने पूरा किया।

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा, 70 साल में कांग्रेस, सपा, बसपा ने मिलकर 2 एक्सप्रेस-वे बनाये थे। भाजपा सरकार ने 5 साल में 5 एक्सप्रेस-वे बनाकर आज उत्तर प्रदेश की विकास की गति तेज की है। पिछले 70 साल में उत्तर प्रदेश में 12 मेडिकल कॉलेज बनाये गए थे। भाजपा सरकार ने 5 साल में 30 मेडिकल कॉलेज बनाकर यूपी के युवाओं के विकास के रास्ते खोले हैं। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कासगंज में जन विश्वास यात्रा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button
Live TV