
लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपना चुनाव तो जीत गए। लेकिन वो लखनऊ की पांच में से 2 विधानसभा हारे भी हैं।
लखनऊ नॉर्थ, लखनऊ ईस्ट और लखनऊ कैंट विधानसभा सेगमेंट वो जीते और यहीं से उन्हे बढ़त मिली।
लेकिन राजनाथ सिंह की इस बढ़त को समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा ने लखनऊ मध्य और लखनऊ पश्चिम में बहुत कम कर दी। विपक्ष के जो वो चुनावों में बंट जाते थे वो सब एक होकर रविदास के साथ गए।
राजनाथ के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में एक अजीब सी उदासी और मायूसी इलेक्शन के पहले दिन से थी। जनता के बीच जाने के बजाय वो सब राजनाथ सिंह के आसपास मुंह दिखाई में लगे रहते थे। राजनाथ के बेटे नीरज सिंह ने बहुत मेहनत की और उसका नतीजा रहा की भारी नुकसान कुछ हद तक रोक पाए।
राजनाथ सिंह का डायरेक्ट पब्लिक कनेक्ट भी कम हुआ है। कुछ खास नेता ही उन्हे घेरे रहते हैं। लखनऊ बीजेपी में भयंकर गुटबाजी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण और पुलिस के डंडे ने भी राजनाथ सिंह का काफी नुकसान कर दिया।
नामांकन में दावा किया जा रहा था की पांच लाख से ज्यादा के अंतर से चुनाव जीतेंगे।









