
लखनऊ- विधानसभा के मानसून सत्र में सीएम योगी का संबोधन लगातार जारी है. यूपी के विकास के मुद्दों को लेकर सीएम योगी बोले है.
सीएम योगी ने कहा कि किसानों को लागत का डेढ़ गुना मूल्य दे रहे हैं. सपा के एजेंडे में किसान कभी नहीं था.
भारत का हर व्यक्ति किसान है.शिवपाल जी अभी से तय कर लो.नहीं तो 2027 से पहले आप क्लीन बोल्ड होंगे. इनके नारे कागजों पर थे,जनता 4 बार इन्हें जवाब दे चुकी.
सीएम योगी आगे बोले कि नेता विरोधी दल के लिए वृक्षारोपण बेकार है. इनके लिए विकास का मतलब व्यक्तिगत विकास है. सरकार के प्रयास से यूपी की GDP दोगुनी हुई है.
सरकार के प्रयास से यूपी की GDP दोगुनी हुई.डकैती में 80% की कमी,लूट में 69% की कमी.बलवा में 61%,अपहरण के लिए फिरौती में कमी.हत्या में 40% की कमी, एनसीआरबी का डेटा है.आपकी सरकार में तो कांवड़ यात्रा रोक दी गई थी.आज देश दुनिया में यूपी का डंका बज रहा है.किसानों की आमदनी बढ़ रही तो इन्हें परेशानी.








