UP ATS ने मुख्यालय में मनाया योग दिवस, बड़े अधिकारी रहे मौजूद

UP ATS ने मुख्यालय में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अनोखे तरीके से बनाया. इस दौरान फील्ड यूनिट्स व कमांडो हब के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

लखनऊ; UP ATS ने मुख्यालय में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अनोखे तरीके से बनाया. इस दौरान फील्ड यूनिट्स व कमांडो हब के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. यूपी एटीएस ने 15 जून से लेकर 21 जून 2023 तक एक सप्ताह का योग दिवस मनाया.

सप्ताह भर के लिए मुख्यालय परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में योग प्रशिक्षक की भूमिका रुद्रेश तिवारी व शैलेंद्र कुमार ने निभाई. शिविर के दौरान UP ATS के कई कमांडो व अधिकारियों ने योग का प्रशिक्षण प्राप्त किया.

आज योग दिवस के दिन 45 मिनट के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फील्ड यूनिट्स व कमांडो हब के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने योग किया.

इस दौरान प्रमुख रूप से ADG नवीन अरोरा, सुशील, संजय सहित 250 लोग मौजूद रहे एवं 250 फील्ड यूनिट्स व कमांडो हब के अलग-अलग स्थनों पर लगभग 500 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के अंत में ADG नवीन अरोरा ने योग प्रशिक्षकों को सम्मानित किया.

Related Articles

Back to top button