यूपी एटीएस को मिली सफलता, ऑनलाइन प्लेटफॉम्स से छुपकर आतंकी जेहाद के लिए दे रहे थे ट्रेनिंग

UP ATS News : ISIS के अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़े 4 अन्य आतंकी, यूपी एटीएस द्वारा उत्तर प्रदेश के भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार किए गए. एटीएस के द्वारा अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारिक , वज़ीउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद चार अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया.

UP ATS News : ISIS के अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़े 4 अन्य आतंकी, यूपी एटीएस द्वारा उत्तर प्रदेश के भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार किए गए. एटीएस के द्वारा अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारिक , वज़ीउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद चार अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया.

एटीएस ने राकिब इमाम पुत्र इमामुद्दीन अंसारी जनपद अलीगढ़ से, नवेद सिद्दीकी , मो० नोमान ,मो नाजिम को जनपद संभल से यूपी एटीएस की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तगण प्रतिबंधित आतंकी संगठन ISIS से जुड़े थे. और हिंसात्मक आतंकी जिहाद कर देश की चुनी गयी सरकार को पलटकर शरीया का कानून लागू करने के लिए, ISIS के आतंकी साहित्य को अपनी जैसी मानसिकता वाले लोगों में वितरित कर उन्हें अपने आतंकी संगठन ISIS से जोड़ने का काम कर रहे थे.

बता दें कि इस कार्य में वो गोपनीय तौर पर ऑनलाइन प्लेटफॉम्स पर और छुपकर गोपनीय ठिकानों पर लोगो को आतंकी जिहाद के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर आतंकी जेहाद के लिए ट्रेनिंग देकर तैयार कर रहे थे. ये लोग देश व प्रदेश मे किसी बड़ी घटना को कारित करने का देश विरोधी षड्यंत्र कर रहे थे। ये सभी अभियुक्त अलीगढ़ के छात्र संगठन SAMU (स्टूडेंट्स ऑफ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) की बैठकों के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में आए और उसी की आड़ में नए लोगो को ISIS से जोड़ने का कार्य करते थे.

Related Articles

Back to top button