UP: छात्रा को अगवा करने का प्रयास, विरोध पर पीड़िता,उसके परिजनों पर डाला पेट्रोल…

बागपत चेयरमैन के भतीजे ने घर मे घुसकर छात्रा व उसके परिजनों के साथ मारपीट की, आरोपी चेयरमैन के भतीजे ने कक्षा 9 की छात्रा के घर से छात्रा का अपहरण करने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी युवक ने पीड़िता और उसके परिजन के साथ ही एक मवेशी पर पेट्रोल डालकर माचिस से आग लगाने की भी कोशिश की। मोहल्ले के लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, पुलिस पीड़िता का मेडिकल कराकर मामले की जांच में जुट गई हैं। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर करवाई की मांग की हैं।

बागपत कोतवाली क्षेत्र के झंकार गली निवासी कक्षा 9वी की छात्रा का आरोप है कि विशेष समुदाय का एक युवक उससे छेड़छाड़ करता है। वह युवक के उत्पीड़न से परेशान हैं, देर रात छात्रा अपने परिजनों के साथ घर पर थी। चेयरमैन का भतीजा कार से छात्रा के घर पर आया और छात्रा को जबरदस्ती अपनी कार में बैठाकर अपने साथ ले जाने लगा।

विरोध करने पर आरोपी युवक ने छात्रा, उसकी मां, दो भाइयों और एक मवेशी के ऊपर पेट्रोल डाल दिया। वह माचिस से आग लगाने की कोशिश कर ही रहा था, तभी शोर सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। खुद को घिरता देख युवक ने अपने भाई को बुला लिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पर लोगों ने बागपत चेयरमैन के दोनों भतीजो को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पीड़िता का सीएचसी में मेडिकल परीक्षण कराया, और मामले की जांच में जुट गई, पीड़िता ने कोतवाली तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

Back to top button