UP : 7वें चरण में 13 लोकसभा सीटों पर जंग शुरु, सीएम योगी ने गोरखपुर में किया मतदान

अपने मत का प्रयोग करते हुए सीएम योगी ने लोगों को इस खास मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि आज अंतिम चरण का चुनाव है. यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग चल रही है.

गोरखपुर- यूपी में 7वें चरण की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है.महराजगंज,गोरखपुर और कुशीनगर में वोटिंग शुरू हुई है. शाम 6 बजे तक चलेगा 13 लोकसभा सीटों पर मतदान है.देवरिया,बांसगांव,घोसी और सलेमपुर में वोटिंग शुरू है.

बलिया,गाजीपुर और चंदौली सीट पर मतदान शुरू हुआ है.वाराणसी,मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में भी मतदान होने लगा है. बता दें कि आज गोरखपुर में सीएम योगी ने सबस पहले मतदान किया. गोरखपुर में बूथ नंबर 223 पर सीएम योगी वोट डालने के लिए पहुंचे. सीएम योगी ने अपने मत का प्रयोग किया.

अपने मत का प्रयोग करते हुए सीएम योगी ने लोगों को इस खास मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि आज अंतिम चरण का चुनाव है. यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग चल रही है.

देश में BJP को भारी समर्थन मिल रहा है. 4 जून को जनता का फैसला आएगा.प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनेगी. BJP विरासत, आस्था का सम्मान करती है. बिना भेदभाव सभी का विकास प्राथमिकता है.

सीएम योगी ने कहा कि देश के भविष्य के लिए मतदान करिए.आत्मनिर्भर भारत के लिए मतदान करिए.विकसित भारत के लिए मतदान करिए. PM ने दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाया.मोदी जी की साधना राष्ट्र साधना है. जनता का आशीर्वाद बीजेपी के साथ.

Related Articles

Back to top button