UP B.Ed JEE 2023: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का ऐसे करें आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया……..

दो वर्षीय बीएड कोर्स में वर्ष 2023-24 में दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार, 10 फरवरी से शुरु हो गई है

उत्तर प्रदेश के बीएड करने वालें छात्रों से जुड़ी बड़ी खबर। यूपी राज्य के सभी विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में संचालित होने वाले दो वर्षीय बीएड कोर्स में वर्ष 2023-24 में दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार, 10 फरवरी से शुरु हो गई है । इस बार परीक्षा का आयोजन बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय के द्वारा किया जा रहा है ।

परीक्षा में सम्मिलत होने के लिए सभी छात्रों को आधिकारिक वेबसाइड, bujhansi.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा, जिसके लिए अन्तिम तारीख 3 मार्च 2023 तक निर्धारित की गई है ।

बीएड जेईई के आवेदन की प्रकिया तीन चरण मे निर्धारित किया हैं । पहली प्रक्रिया आनलाइन पंजीकरण, दूसरी प्रक्रिया आवेदन को पूर्ण करना तथा तीसरी प्रक्रिया परीक्षा शुल्क का आनलाइन भुगतान करना । अप्लाई करते समय परीक्षार्थियों को 1400 रुपये शुल्क का भुगतान आनलाइन माध्यमों से करना होगा ।

वहीं एससी व एसटी परीक्षार्थियों को सिर्फ 700 रुपये शुल्क ही देना होगा । वहीं दूसरी ओर ये भी जारी किया गया है, कि परीक्षार्थियों को विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फीस 2000 रुपये देना होगा, और एससी / एसटी के लिए 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा ।

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा शेडयूल-

  • अधिसूचना जारी होने की तिथि – 1 फरवरी 2023
  • आनलाइन आवेदन शुरु होने की तिथि – 10 फरवरी 2023
  • बिना विलंब शुल्क आनलाइन आवेदन की तिथि – 3 मार्च 2023
  • विलंब शुल्क आनलाइन आवेदन की तिथि – 10 मार्च 2023
  • प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जाने की तिथि – 13 अप्रैल
  • प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि – 24 अप्रैल
  • प्रवेश परीक्षा परिणाम की संभावित तिथि – 30 मई 2023.

Related Articles

Back to top button