
2024 केंद्रीय चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी सुगबुगाहट तूल पकड़ती नजर आ रही है. ये सियासी हवा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पक्ष में जाती प्रतीत हो रही है. दरअसल, सुभासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर को अटल फाउंडेशन का सह अध्यक्ष बना दिया गया है.
24 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के पितामह दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की याद में अखिल भारतीय कवि सम्मलेन का आयोजन होना है. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कुमार विशवास भी शिरकत करने वाले हैं.
इस बीच सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर को अटल फाउंडेशन का सह अध्यक्ष बना दिया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ओम प्रकाश राजभर के नाम की घोषणा की. उप मुख्यमंत्री द्वारा ओमप्रकाश राजभर को अटल फाउंडेशन का सह अध्यक्ष बनाने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि राजभर-भाजपा के बीच की दूरियां कम हो रही हैं.