
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आम बजट को भारत और भारतवासियों की आत्मनिर्भरता के लिए संकल्पित बजट बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्कृष्ट नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत 2024-25 का केंद्रीय आम बजट भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है। साथ ही कहा कि अंत्योदय को समर्पित एवं चौतरफा विकास से समावेषित विकसित भारत के लिए बजट निःसंदेह गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा समेत समाज के समस्त वर्गों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला है।
भारत के स्वर्णिम युग को और मजबूत करेगा बजट
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि अंत्योदय के प्रण व समग्र विकास के संकल्प को आकार देता है और बजट नए भारत के स्वर्णिम युग को और उत्तम मजबूती प्रदान करेगा। यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है। यह देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आम बजट गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारियों, उद्यमियों, कर्मचारियों, करदाताओं सहित सभी वर्गों की सहूलियतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
आत्मनिर्भर राष्ट्र का संकल्प करेगा पूरा
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि इस बजट से भारत आर्थिक व सामरिक रूप से सशक्त होगा और देश वैभवशाली व आत्मनिर्भर राष्ट्र निर्माण का संकल्प पूरा करेगा। प्रण अंत्योदय, पथ अंत्योदय, लक्ष्य अंत्योदय के संकल्प को समाहित किए हुए बजट देशवासियों की आर्थिक उन्नति तथा गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान के सपनों को साकार करने बाला है। इसके अलावा उन्होंने हर गांव, हर घर को उद्यमी बनाने के लिए संकल्पित इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का समस्त देशवासियों और प्रदेशवासियों की तरफ से हृदयतल से हार्दिक आभार प्रकट किया।









