UP: अफसरों का इस्तेमाल करती है BJP, पहले छापे डलवाती है फिर टिकट देकर लड़ाती है चुनाव- राउत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। सभी सियासी दल अपने पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। इसी कड़ी में शिवेसना ने भी यूपी में 60 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा यूपी में हमारा किसी बड़ी पार्टी से एलायंस नहीं हुआ है। शिवसेना ने पार्टी के विस्तार के लिए ये प्रत्याशी उतारे हैं।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। सभी सियासी दल अपने पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। इसी कड़ी में शिवेसना ने भी यूपी में 60 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा यूपी में हमारा किसी बड़ी पार्टी से एलायंस नहीं हुआ है। शिवसेना ने पार्टी के विस्तार के लिए ये प्रत्याशी उतारे हैं।

मीडिया से बात करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा 5 राज्यो के चुनाव चल रहे है चुनाव के दृस्टिकोण से उत्तर प्रदेश बहुत महत्वपूर्ण है। यूपी दिशा और दशा नई राजनीति तय करती है। यहां से प्रधानमंत्री जाते है 60 प्रत्याशी हमने उतरे हैं। 403 विधानसभा में हमने इतने प्रत्याशी खड़े किए है। पार्टी का विस्तार करने के लिए ये प्रत्याशी है। हमारा किसी बड़ी पार्टी से एलायंस नही हुआ है। हम कुछ छोटे दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ रहे है।

राउत ने कहा हमारे 15 प्रत्याशियों के पर्चे रद्द किए गए। हमे समय नही दिया जा रहा है डीएम हमारी बात नह सुनी जा रही हमारे पर्चे कैंसिल किये जा रहे। क्या बीजेपी डर गई है शिवसेना के डर से ये हो रहा क्योंकि लोग शिवसेना प्रत्याशी को सपोर्ट कर रहे थे बीजेपी हार के डर से ये सब करा रही है।

शिवसेना सांसद ने कहा सीबीआई और ईडी को हमारे पीछे लगा दिया जाता है ये साफ हो गया छोटा दल यानी बी टीम के तौर पर ईडी बीजेपी के लिए काम कर रही है। बीजेपी पहले सीबीआई और ईडी के अधिकारियों का इस्तेमाल कर छापे डालती है इस्तेमाल करती है बाद में इनके अधिकारियों को टिकट देकर चुनाव में खड़ा करती है। सरोजनीनगर से इडी के जॉइंट डायरेक्टर राजेश्वर को प्रत्याशी बनाया है। बहरहाल हम राजेश्वर का स्वागत करते है।

Related Articles

Back to top button
Live TV