दिल्ली : यूपी में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे है वैसे वैसे राजनीतिक दलों में जुबानी जंग भी तेज हो गई है। सपा और बीजेपी की इस जुबानी जंग में रोज आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है अब इस जुबानी जंग में बीजेपी के यूपी चुनावी प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कूद पड़े है .
सही कह रहे हैं अखिलेश जी, ताल ठोकना, गुंडागर्दी और आतंक ही रेड अलर्ट वालों की पहचान है।
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) January 1, 2022
भाजपा नेतृत्व तो विनम्रता से #जन_विश्वास प्राप्त करने यात्रा पर निकला है। pic.twitter.com/Y8xACcE7qf
यूपी बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर लिखा कि ताल ठोकना,गुंडागर्दी,आतंक ही रेड अलर्ट वालों की पहचान है उन्होंने लिखा कि बीजेपी नेतृत्व तो विनम्रता से जन विश्वास प्राप्त कर रहा है और उन्होंने यूपी की जनता को लाल टोपी वालों से सावधान रहने की भी बात कही है। केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि योगी राज में असामाजिक तत्व पीठ दिखाकर भाग रहे है।
Delhi
— भारत समाचार (@bstvlive) January 1, 2022
➡यूपी BJP चुनाव प्रभारी @dpradhanbjp का ट्वीट
➡सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बोला हमला
➡ताल ठोकना,गुंडागर्दी,आतंक ही रेड अलर्ट वालों की पहचान
➡BJP नेतृत्व तो विनम्रता से जन विश्वास प्राप्त कर रहा
➡जन विश्वास प्राप्त करने यात्रा पर निकली BJP – धर्मेंद्र प्रधान pic.twitter.com/GpgqqaJaem
केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा की योगी राज में ताल ठोंककर रेड अलर्ट करने वाले भाग रहे हैं। इसके साथ इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर भी उन्होंने सपा को कठघरे में खड़ा किया और लिखा कि रेड अलर्ट वालों को इत्र की दुर्गंध ने शर्मसार किया है इसलिए उन्हें चेहरा दिखाने में भी शर्म आ रही है।