UP Board Exam 2024: 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू, CCTV कैमरे की निगरानी में होगा एग्जाम-पढ़े पूरी खबर…

Desk : यूपी में 22 फरवरी से 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh State Board of High School and Intermediate Education) ने जोरों-शोरों से परीक्षा की तैयारियों में जुट गई है

Desk : यूपी में 22 फरवरी से 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh State Board of High School and Intermediate Education) ने जोरों-शोरों से परीक्षा की तैयारियों में जुट गई है. परीक्षा में नकल रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा कड़े प्रावधान किए जा रहे हैं.

बता दें कि सभी परीक्षा केन्द्र की निगरानी परिषदीय कार्यालय से की जाएगी. हर परीक्षा केंद्रों की निगरानी कमांड एवं कन्ट्रोल रूम से किया जाएगा. इसके तहत सभी केन्द्रों में स्ट्रांग रूम को परिषद के कन्ट्रोल रूम से जोड़ा गया है. इस संबंध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अहम निर्देश जारी किया है. बोर्ड के सचिव दिव्यकान्त शुक्ल ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को लेकर नोटिस जारी कर बताया कि कई स्ट्रांग रूम में CCTV कैमरे लगे हैं. जिनमें से तस्वीरें स्पष्ट नहीं होती हैं.

ऐसे परीक्षा केन्द्रों में जहां खराब क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे/डीवीआर लगाए गए हैं. उनके लिए बोर्ड का कहना है कि शासन के आदेश के आधार पर ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र के निर्धारित होने पर यदि कोई त्रुटि पाई जाती है, तो संबंधित विद्यालय के प्राचार्य, जिला अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक इसके जिम्मेदार होंगे. उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही होगी. साथ ही में संबंधित स्कूल को 3 साल के लिए परीक्षा केन्द्र बनाने से डिबार कर दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button