UP Board Paper Leak: इंटरमीडिएट इंग्लिश पेपर रद्द होने के बाद छात्रों में आक्रोश, किया हंगामा…

यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का इंग्लिश का पेपर बलिया में लीक होने के बाद यूपी बोर्ड ने बलिया समेत 24 जिलों में शाम की पाली में 2 बजे से होने वाले इंग्लिश के पेपर को रद्द कर दिया है। जिसमें अलीगढ़ भी शामिल है।

यह जानकारी जैसे ही कॉलेज में परीक्षा देने के लिए पहुंचे छात्र-छात्राओं को हुई तो काफी सारे छात्र छात्राओं में आक्रोश पनप उठा और कॉलेज परिसर से बाहर निकलकर गेट पर हंगामा करने लगे।

अलीगढ़ के रामघाट रोड स्थित एसएमबी इंटर कॉलेज के बाहर खड़े छात्रों ने रोड पर आ कर प्रदर्शन किया। अलीगढ़ के एसएमबी, जीआईसी समेत तमाम कॉलेजों में परीक्षा देने पहुँचे छात्रों ने पेपर रद्द होने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अब जो पेपर रद्द हुआ है, आखिर यह कब होगा।

वही, धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार इंटरमीडिएट की दोपहर में होने वाली परीक्षा में इंग्लिश का पेपर बलिया में लीक हो जाने की आशंका के चलते अलीगढ़ समेत 24 जिलों के पेपर रद्द कर दिए गए हैं। जिस को आगामी तारीख में कराया जाएगा। वहीं, सिलाई का पेपर यथावत समय अनुसार कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button