
उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक चार जिलों — अयोध्या, बाराबंकी, अलीगढ़ और चंदौली — को बम से उड़ाने की धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा दिया है। इन ईमेल्स के ज़रिए राम मंदिर से लेकर कई जिला कलेक्ट्रेट को निशाना बनाने की चेतावनी दी गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि सभी धमकियाँ एक ही दिन में अलग-अलग ज़िलों को भेजी गईं, जिससे एक बड़ी साजिश की आशंका गहराने लगी है।
चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला –
– राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, अयोध्या में अलर्ट
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देकर सनसनी फैला दी गई। राम जन्मभूमि ट्रस्ट को भेजे गए धमकी भरे ईमेल में मंदिर को निशाना बनाने की बात कही गई है। ईमेल के आधार पर पुलिस ने साइबर थाना अयोध्या में एफआईआर दर्ज कर ली है।
जांच में सामने आया है कि यह मेल तमिलनाडु से भेजा गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।
– बाराबंकी
बाराबंकी ज़िले के कलेक्ट्रेट परिसर में भी बम होने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। जिला अधिकारी (DM) को ईमेल के ज़रिए बम होने की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल और आर्मी के जवान मौके पर पहुंचे और पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराया गया।
जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं मिली, लेकिन पूरे इलाके को बम निरोधक दस्ते द्वारा अच्छी तरह से सर्च किया गया।
– अलीगढ़
अलीगढ़ ज़िला प्रशासन की आधिकारिक जीमेल आईडी पर भी एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ, जिसमें कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही प्रोटोकॉल के तहत पूरा कलेक्ट्रेट भवन खाली कराया गया और प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर जांच में जुट गए।
– चंदौली
चंदौली ज़िले में भी कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल मिला है। मौके पर बम निरोधक दस्ता और भारी पुलिस बल पहुंचा और डीएम कार्यालय समेत पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की सघन जांच की गई।
साइबर सेल जांच में जुटी, मेल भेजने वालों की तलाश
सभी मामलों में साइबर सेल द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मेल की आईपी लोकेशन, सर्वर डिटेल्स और संदिग्ध अकाउंट्स की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये सभी मेल आपस में किसी साजिश के तहत भेजे गए हैं या नहीं।