
उत्तर प्रदेश पुलिस इन दिनों बदमाशों का सफाया करने में व्यस्त है. इसी कड़ी में शुक्रवार को यूपी के गजियाबाद से बड़ी खबर सामने आई. शुक्रवार को गाजियाबाद के मुरादनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 50 हजार रूपए का इनामी बदमाश ढेर कर दिया गया. मारे गए बदमाश मोनू चौधरी पर 2 मर्डर समेत 12 से ज्यादा मुकदमे थे.
अभी हाल ही में गाजियाबाद में एक चर्चित लूटकांड में मोनू चौधरी शामिल था. तबसे ही पुलिस इस कुख्यात की तलाश में जुटी हुई थी. गाजियाबाद के अकेले मुरादनगर थाने में ही इस कुख्यात के खिलाफ 9 अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज थे. इनमें से अधिकांश मामले आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत थे. इसके अलावा बदमाश के खिलाफ हत्या की भी धाराएं दर्ज थी.
बहरहाल, शुक्रवार को मुठभेड़ में पुलिस ने इस कुख्यात को ढेर कर दिया गया. खबर है कि इस मुठभेड़ के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस के 2 जवानों को भी मामूली चोट लगी है. हालांकि 50 हजार के इनामी कुख्यात को पुलिस ने मार गिराया है.