लखीमपुर : आवारा गौवंशों से परेशान किसान ने खेत में खड़ी गेंहू की फसल की नष्ट, वीडियो वायरल

लखीमपुर जिले में धौरहरा थाना क्षेत्र के कफारा गांव के रहने वाले सुखदेव सिंह ने ढाई बीघे में गेंहू के फसल की बुवाई की थी. इस बीच हर रोज आवारा गौवंश उनकी फसल को चर जाया करते थे. इस समस्या से निजात पाने के लिए उन्होंने तमाम कोशिशें की. यहां तक की गांव से आवारा पशुओं को गौशाले में भिजवाए जाने के लिए कई जगह शिकायतें भी की लेकिन कोई समाधान नहीं मिला. इस समस्या के समाधान में उन्हें हर बार निराशा ही हाथ लगी. अन्ततः, हताशा के चलते उन्होंने खुद ही अपने ट्रैक्टर से रोटावेटर को जोड़ा और खेत में खड़ी गेंहू की फसल पर चला दिया.

प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या इस हद तक बढ़ चुकी है कि किसानों को कोई रास्ता नहीं सूझ रहा. गुरूवार को इसी की एक बानगी लखीमपुर में देखने को मिली जहां आवारा गौवंशों से परेशान किसान सुखदेव सिंह ने खुद ही अपनी फसल को नष्ट कर दिया. किसान सुखदेव सिंह का खेत में खड़ी फसल की जुताई करते एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

लखीमपुर जिले में धौरहरा थाना क्षेत्र के कफारा गांव के रहने वाले सुखदेव सिंह ने ढाई बीघे में गेंहू के फसल की बुवाई की थी. इस बीच हर रोज आवारा गौवंश उनकी फसल को चर जाया करते थे. इस समस्या से निजात पाने के लिए उन्होंने तमाम कोशिशें की. यहां तक की गांव से आवारा पशुओं को गौशाले में भिजवाए जाने के लिए कई जगह शिकायतें भी की लेकिन कोई समाधान नहीं मिला.

इस समस्या के समाधान में उन्हें हर बार निराशा ही हाथ लगी. अन्ततः, हताशा के चलते उन्होंने खुद ही अपने ट्रैक्टर से रोटावेटर को जोड़ा और खेत में खड़ी गेंहू की फसल पर चला दिया. उन्होंने हताशा और निराशा के चलते उन्होंने खुद ही अपनी फसल नष्ट कर डाली. प्रदेश में आवारा गौवंश की समस्या बेहद आम होती जा रही है.

प्रशासन द्वारा आवारा गौवंशों की समस्या के निदान के लिए कई कदम भले ही उठाए जा रहे हो लेकिन उनका धरातल पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. किसान आवारा पशुओं की समस्या से तंग आ चुके हैं जिसका एक ताजा उदहारण लखीमपुर के कफारा गांव में देखने को मिला है.

Related Articles

Back to top button