UP Budget 2024: Yogi सरकार आज पेश करेगी यूपी का सबसे बड़ा बजट बजट, इन योजनाओं पर होगा समर्पित

यूपी सरकार आज वर्ष 2024-25 का बजट सदन में पेश करेगी. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) आज सुबह 11 बजे विधान सभा में बजट प्रस्तुत करने जा रहे है. ऐसे में वित्त मंत्री सुरेश कुमार ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में बजट दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर उसे अंतिम रूप दिया था.

Desk : यूपी सरकार आज वर्ष 2024-25 का बजट सदन में पेश करेगी. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) आज सुबह 11 बजे विधान सभा में बजट प्रस्तुत करने जा रहे है. ऐसे में वित्त मंत्री सुरेश कुमार ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में बजट दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर उसे अंतिम रूप दिया था.

बता दें कि आज विधानसभा में पेश बजट करेगी. यह अब-तक का सबसे बड़ा वार्षिक बजट पेश करने की तैयारी है. इस बार 2024-25 के लिए 7 लाख करोड़ से अधिक का बजट होगा. वहीं साल 2023-24 में 6.9 लाख करोड़ का बजट पेश किया गया था. और साल 2022-23 में 5.85 लाख करोड़ का बजट पेश किया गया था. ऐसे में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज सदन में बजट पेश करेंगे. बजट से पहले मुख्यमंत्री योगी कैबिनेट की बैठक लेंगे. बजट के प्रस्ताव पर यूपी कैबिनेट अपनी मंजूरी देगी.

इस बजट से किसानों, युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होने की उम्मीद है. बजट में अयोध्या, मथुरा और काशी पर फोकस होगा. लखपति दीदी योजना का यूपी में व्यापक विस्तार होगा. आज धार्मिक पर्यटन के विकास के लिए सरकार खजाना खोलेगी. ईको टूरिज्म,इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर भी फोकस होगा. और गोरखपुर मेट्रो, लखनऊ मेट्रो सेकेंड फेज के लिए बजट मिलेगा.

वित्त मंत्री सुरेश कुमार ने र्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी और विकास को लेकर कहा है कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर आधारित बजट है. यह बजट यूपी को एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का एक मजबूत आधार स्तंभ बनने जा रहा है. आगे वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा है कि इस बजट से प्रदेश के समग्र विकास के साथ-साथ आधारभूत ढांचे का भी पुनर्निर्माण और वंचितों, युवाओं, गरीबों, महिलाओं और किसानों को सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार बनेगा. और यह बजट विकास की मुख्यधारा में लाने को समर्पित है.

Related Articles

Back to top button