UP Budget 2025: योगी सरकार का 9वां बजट पेश, देखिए किस विभाग के हिस्से क्या आया?

वाराणसी में पीपीपी मॉडल पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण हो रहा है और "खेलो इंडिया" के तहत सिगरा स्टेडियम का विकास किया जा रहा है।

लखनऊ- योगी सरकार ने 2025-26 के लिए 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपए का बजट पेश किया है। इस बजट में राज्य के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की गई है। राज्य सरकार ने कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने का ऐलान किया है। साथ ही, रोजगार सृजन, महिला सुरक्षा और सामाजिक कल्याण योजनाओं के लिए भी वित्तीय प्रावधान किए गए हैं। योगी सरकार का यह बजट उत्तर प्रदेश के समग्र विकास को बढ़ावा देने और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का लक्ष्य रखता है।

इसी के साथ ये जान लीजिए कि बाकी के दूसरे विभाग में किसको क्या मिला?

राजस्व
● कृषकों को दुर्घटनावश मृत्यु / दिव्यांगता की स्थिति में आर्थिक सहायता की मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना हेतु 1050 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

● प्रदेश के राजस्व कार्मिकों को ऑन लाइन कार्यों हेतु लैपटाप / स्मार्ट फोन आदि उपलब्ध कराये जाने के लिये 24 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

● प्रदेश में 08 मण्डलीय लेखपाल प्रशिक्षण विद्यालयों/छात्रावासों का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है।

परिवहन

● उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस स्टेशनों, डिपो कार्यशाला आदि का निर्माण तथा बस बेड़ों में वृद्धि सम्बन्धी कार्यों हेतु 400 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

● मुख्यमंत्री ग्राम जोड़ो योजना हेतु मध्यम श्रेणी की इलेक्ट्रिक बसों के क्रय हेतु 100 करोड़ रुपये तथा चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना हेतु 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

खेल एवं युवा कल्याण

  • मेरठ में प्रदेश स्तर पर एक खेल विश्वविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए ₹223 करोड़ की व्यवस्था की गई है।
  • वाराणसी में पीपीपी मॉडल पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण हो रहा है और “खेलो इंडिया” के तहत सिगरा स्टेडियम का विकास किया जा रहा है।
  • “एक जनपद एक खेल” योजना के तहत 72 जनपदों में खेलो इंडिया सेंटर संचालित हो रहे हैं, और शेष 3 जनपदों में कार्यवाही प्रस्तावित है।

Related Articles

Back to top button