UP: सर्राफा कारोबारी की पत्नी व बेटे की हत्या, लाखों रूपए लॉकर से गायब…

अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के सुरेंद्र नगर में सर्राफा कारोबारी की पत्नी व मासूम बेटे की दिनदहाड़े घर में घुसकर चाकुओं से गोदकर व ईंट से कुचल कर निर्मम हत्या की सनसनी खेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. सूचना जैसे ही पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुँची तो जिले के एसएसपी, तीन क्षेत्राधिकारी, कई थानों के पुलिस फ़ोर्स, फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुँच गए. और गहनता से घटना स्थल का मौका मुआयना कर माँ-बेटे के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतका के पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी शिखा की बहन ने म्रतक आश्रित फंड के 45 लाख रुपये और नौकरी के लालच में इस डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिलवाया है. वहीं, घर में लूट की भी आशंका जताई है. गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध नकाबपोश युवक भी कैद हुए हैं. जिनके द्वारा घटना को अंजाम देना बताया गया है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा है कि मामले में तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर 5 टीमें गठित की गई हैं. जल्दी ही घटना का अनावरण किया जायेगा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से अलीगढ़ के पालीमुकीमपुर के गांव बिजौली निवासी ललित सर्राफ करीब एक दशक से अधिक समय से यहां सिंघल सदन के सामने वाली गली में मकान बनाकर रह रहे हैं और फूल चौराहे पर उनकी राधिका ज्वैलर्स के नाम से दुकान है. घर में 37 वर्षीय पत्नी शिखा वर्मा, आठ वर्षीय बेटे दिगवांशु उर्फ गोविंदा के अलावा दो बड़ी बेटियां भी हैं. बृहस्पतिवार को बेटियां बुआ के घर मथुरा गईं थीं. ललित दुकान पर थे. इस दौरान दोपहर करीब पौने चार बजे नकाबपोश दो लोग घर में घुसे और दोनों की हत्या कर करीब साढ़े चार बजे निकल गए. जो कि गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुए हैं. पड़ोस में रहने वाली नीरज नाम की महिला ने बताया है कि शाम करीब 5 बजे से घर दरवाजा हल्का सा खुला हुआ था. हालांकि इस पर ज्यादा किसी ने गौर नहीं किया. शाम करीब पौने आठ बजे घर में झांकने पर इस वारदात की खबर फैली. सूचना पर खुद ललित यहां पहुंच गए.

मृतका के पति ललित ने बताया कि मेरे पास फ़ोन कॉल गया था कि आपकी पत्नी की हत्या कर दी गई है. मैं जब घर आया तो देखा पत्नी घर के दरवाज़े पर ही मृत अवस्था में थी. और बेटा अंदर कमरे में मृत था. किचन के चाकुओं से हत्या की घटना करना लग रहा है. लूट का मामला कम लग रहा है. लेकिन पुरानी रंजिश लग रही है जो चल रही है. मेरी पत्नी के पिताजी सरकारी नौकरी में थे, उनकी म्रत्यु ड्यूटी के दौरान हो गयी थी. उनके फण्ड से सम्बंधित मामला कोर्ट में विचाराधीन है. ये तीन बहने हैं, इनमें से तीनों को ये तय करना था कि दो बहनें फण्ड के 45 लाख रुपयों को बांट लें और एक बहन को सरकारी नौकरी मिल जाये. क्योंकि मेरे ससुर की मृत्यु नौकरी करते समय हुई थी. लेकिन मृतका की छोटी बहन यानी मेरी छोटी साली को फण्ड और नौकरी दोनों चाहिए थी. वह दोनों की मांग कर रही थी.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि डबल मर्डर की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटनास्थल से किचन में प्रयोग होने वाले 4 चाकू व एक ईंट बरामद की गई है. घटना के बाद स्थानीय सीसीटीवी कैमरे भी तलाशे गए. तो दो संदिग्ध युवकों को आते-जाते देखा गया है. मृतिका शिखा वर्मा के पति ललित वर्मा द्वारा मृतका की सगी बहन अंजली वर्मा एवं उसके होने वाले पति सोमेश चौहान से विवाद होना बताते हुए उनके विरुद्ध अंतर्गत धारा आईपीसी 302 हत्या की तहरीर प्रस्तुत की है. जिस पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर 5 टीमें गठित की गई हैं. जल्दी ही घटना का अनावरण किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button