UP: स्वास्थ्य कर्मियों की दबंगई, मरीज के परिजनों को कमरे में बंद करके पीटा…

बाराबंकी के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। यहां आग से जली एक महिला का इलाज कराने आए परिजनों को अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कमरे में बंद कर जमकर पीटा। परिजनों का कसूर इतना था कि आग से जली महिला दर्द से छटपटा रही थी और परिजन डॉक्टरों को इलाज के लिए कह रहे थे। इतने में ही स्वास्थ्य कर्मचारी आग बबूला हो गए और परिजनों की कमरे में बंद कर जमकर पिटाई कर दी।

पूरा मामला बाराबंकी के जिला अस्पताल व ट्रामा सेंटर का है। यहां बंकी कस्बे के उत्तर टोला निवासी एक महिला घर में खाना बनाते वक्त चूल्हे की आग से गंभीर रूप से झुलस गई। महिला के परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इमरजेंसी के डॉक्टर गायब थे और कुछ स्वास्थ्य कर्मी इमरजेंसी में मौजूद थे। महिला के परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों से इलाज के लिए कहा। लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला के परिजनों की एक ना सुनी और महिला दर्द से तड़पती रही।

दर्द से तड़प रही महिला के परिजन जब स्वास्थ्य कर्मियों से इलाज के लिए जोर देने लगे तो वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मी आग बबूला हो गए। नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला के परिजनों को अस्पताल के कमरे में बंद कर दिया और सभी की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान अस्पताल में मौजूद अन्य मरीज के तीमारदारों ने यह नजारा देखा और वह सन्न रह गए।

प्रत्यक्षदर्शी एक मरीज के तीमारदार ने बताया कि सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने महिला के परिजनों को 7 नंबर कमरे में बंद कर दिया था और उनकी जमकर पिटाई की। इस जिला अस्पताल में आए दिन डॉक्टरों की मनमानी और दबंगई के किस्से देखने और सुनने को मिलते हैं। लेकिन इन पर कार्यवाही ना होने के चलते यह आए दिन ड्यूटी से गायब रहते हैं और इसका कारण पूछे जाने पर दबंगई करते हैं। अब देखना यह होगा कि मरीज के तीमारदारों की पिटाई करने वाले इन दबंग स्वास्थ्य कर्मियों पर क्या कार्रवाई होती है।

Related Articles

Back to top button