
Meerut: मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र के गाजीपुर से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक पशु व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाकर 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई।
बता दें की युवती ने व्यापारी को घर बुलाकर उसे बंधक बना लिया और फिर उसे मिस कॉल कर हनी ट्रैप में फंसाया। इस पूरे मामले में व्यापारी के समझौते के लिए आए दोस्तों को भी पकड़ा गया।
आपको बता दें कि, व्यापारी को हापुड़ से फंसाकर मेरठ बुलाया गया था। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया, और मौके पर पहुंचकर व्यापारी और उसके दोस्तों को छुड़ाया गया। इस मामले में युवती और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही, हिस्ट्रीशीटर सहित 3 अन्य आरोपी फरार हैं।
यह घटना लोहियानगर थाना क्षेत्र के गाजीपुर इलाके में घटी, जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं।









