UP By Election: अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान, ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी ‘साइकिल’ पर लड़ेंगे चुनाव

कुछ ऐसा ही हुआ था हरियाणा के विधानसभा चुनाव में.. जहां अखिलेश यादव ने सपा के प्रत्याशी नहीं देते हुए इंडिया गठबंधन में कांग्रेस को समर्थन...

UP By Election 2024: महाराष्ट्र और झारखंड के बड़े चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश में एक छोटा चुनाव हो रहा है उपचुनाव…. छोटा इसलिए कह रहें क्योंकि यूपी में नौ सीटों पर उपचुनावों की घोषणा हो चुकी है. कहने को तो ये चुनाव छोटा है, लेकिन लड़ाई बहुत बड़ी है. ये लड़ाई प्रतिष्ठा की लड़ाई है….इस चुनाव में जीत हार से सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन इस चुनाव से 2027 के चुनाव का रास्ता तय जरुर होगा..

राहुल गांधी और अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

कांग्रेस और ज्यादा सीटें चाहती थी…

वही उपचुनाव में कसाकसी के बीच इंडिया गठबंधन ने एक बड़ा फैसला किया हैं. दरअसल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि अब उनकी पार्टी यूपी की सभी 9 सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी. हालांकि पहले उन्होंने दो सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दी थी, लेकिन कांग्रेस और ज्यादा सीटें चाहती थी.

‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी ‘साइकिल’ पर लड़ेंगे चुनाव

अखिलेश यादव ने सभी सीटों पर लड़ने का कारण बताते हुए एक्स पर लिखा, “‘बात सीट की नहीं जीत की है’. इस रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे.कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है. इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में, जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है.

कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति कई गुना बढ़ गयी है. इस अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन से सभी 9 विधानसभा सीटों पर ‘इंडिया गठबंधन’ का एक-एक कार्यकर्ता जीत का संकल्प लेकर नयी ऊर्जा से भर गया है. ये देश का संविधान, सौहार्द और PDA का मान-सम्मान बचाने का चुनाव है. इसीलिए हमारी सबसे अपील है कि एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बंटने पाए. देशहित में ‘इंडिया गठबंधन’ की सद्भाव भरी ये एकता और एकजुटता आज भी नया इतिहास लिखेगी और कल भी.”

अखिलेश के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन का फॉर्म्युला

दरअसल कुछ ऐसा ही हुआ था हरियाणा के विधानसभा चुनाव में.. जहां अखिलेश यादव ने सपा के प्रत्याशी नहीं देते हुए इंडिया गठबंधन में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया था. हालांकि वहां इसके बावजूद कांग्रेस को जीत नहीं मिली और बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता में वापस लौट आई. अब यूपी में भी अखिलेश के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन इसी फॉर्म्युले पर चला है, जिसका ऐलान सपा चीफ ने खुद किया है.

9 सीटों पर उपचुनाव

बता दें कि यूपी में 10 विधानसभा सीटें खाली हैं. यहां अभी कुल 9 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. इनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं. अभी मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. उपचुनाव में 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों पर नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी.

Related Articles

Back to top button