UP By-election 2024 Result: कटेहरी सीट पर बड़ा उलटफेर, सपा प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी को छोड़ा पीछे

उत्तर प्रदेश की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें करहल, गाजियाबाद, फूलपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, कटेहरी, खैर, मझवां और मीरापुर शामिल..

UP By-election 2024 Result: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों में से कौन सी सीट किस पार्टी के खाते में जाएगी इसका फैसला आज हो जाएगा. उपचुनाव की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा 1517 वोटों से आगे

वही सपा की शोभावती वर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी को पीछे छोड़ दिया हैं. सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा 1517 वोटों से आगे चल रही हैं. शोभावती वर्मा को 15073 वोट मिले हैं.. वही बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद को 13556 वोट मिले हैं.. इस सीट पर एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला हैं..

कौन आगे कौन पीछें देखें यहां..

अलीगढ़ की खैर में 5वें राउंड में BJP प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर आगे
सुरेंद्र दिलेर को-18333 वोट
सपा की चारू केन – 9213 वोट
BJP प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर 9120 वोट से आगे

मैनपुरी के करहल में 9वें राउंड की गिनती खत्म
तेज प्रताप यादव 14229 वोट से आगे

मुजफ्फरनगर की मीरापुर में तीसरे राउंड में RLD प्रत्याशी आगे
SP प्रत्याशी सुम्बुल राणा – 5335 वोट-
RLD प्रत्याशी मिथलेश पाल -12966 वोट
RLD प्रत्याशी मिथलेश पाल 7631 वोट से आगे

मुरादाबाद की कुंदरकी में 5वें राउंड में BJP प्रत्याशी आगे
रामवीर सिंह ठाकुर 23161 वोटों से आगे चल रहे हैं

मिर्जापुर में 6वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य आगे
सपा की डॉ ज्योति बिंद – 11251 वोट
बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य – 16423 वोट
बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य 5172 मतों से आगे

प्रयागराज में 5वें राउंड में BJP के दीपक पटेल 2073 मतों से आगे

कानपुर की सीसामऊ में 10वें राउंड की गिनती खत्म
सपा की नसीम सोलंकी 27469 वोटों से आगे

सभी सीटों पर फैसला आज

बता दें कि उत्तर प्रदेश की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें करहल, गाजियाबाद, फूलपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, कटेहरी, खैर, मझवां और मीरापुर शामिल हैं. 20 नवंबर को मतदान हुआ. अब यूपी की सभी सीटों पर फैसला आज होगा.

Related Articles

Back to top button