UP By-election 2024 Result: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों में से कौन सी सीट किस पार्टी के खाते में जाएगी इसका फैसला आज हो जाएगा. उपचुनाव की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
एक तरफ उपचुनाव की मतगणना हो रही हैं, वही दूसरी तरफ UP के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया हैं. उपचुनाव में 9 सीटों पर बढ़त पर केशव मौर्य ने कहा कि,समाजवादी पार्टी फर्जी PDA चलाती है.सपा वैसे ही जीत का फर्जी दावा कर रही थी. इसीलिए जनता ने इनको नकार दिया है. 27 के सत्ताधीश ही नहीं वो 47 के सत्ताधीश भी नहीं बनेंगे. इसके आगे उन्होने कहा कि, EVM पर रोना सपा और कांग्रेस का फैशन है. झारखंड और महाराष्ट्र में भी भाजपा जीत रही हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें करहल, गाजियाबाद, फूलपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, कटेहरी, खैर, मझवां और मीरापुर शामिल हैं. 20 नवंबर को मतदान हुआ. अब यूपी की सभी सीटों पर फैसला आज होगा.