UP By-Election: खतौली विधानसभा उपचुनाव की घोषणा, BJP विधायक की सदस्यता रद्द होने से खाली हुई सीट

मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा में उपचुनाव की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को खतौली में उपचुनाव की घोषणा की है। खतौली विधानसभा में 5 दिसंबर को मतदान होगा।

मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा में उपचुनाव की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को खतौली में उपचुनाव की घोषणा की है। खतौली विधानसभा में 5 दिसंबर को मतदान होगा। वहीं 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। बता दें, भाजपा विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द होने के बाद ये सीट खाली हुई है।

चुनाव आयोग ने मंगलवार को खतौली विधानसभा में उपचुनाव का ऐलान किया है। खतौली उपचुनाव में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को रिजल्ट आएगा। इसी के साथ मैनपुरी की लोकसभा सीट और रामपुर की विधासभा सीट पर उपचुनाव होंगे। बता दें, खतौली सीट से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। पिछले दिनों कोर्ट से विधायक को दो साल की सजा हुई है।

खतौली विधानसभा में उपचुनाव को लेकर RLD अलर्ट है। खतौली उपचुनाव के लिए RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी 15 नवंबर को जनसभा और रोड शो करेंगे। जयंत का 22 गांव में रोड शो निकलेगा। बता दें, मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव के साथ खतौली में भी 5 दिसंबर को मतदान और 8 दिसंबर को मतगणना होगी।

Related Articles

Back to top button