UP Upchunav: उत्तर प्रदेश में होने वाले 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर जारी है. इसमें अब एक नये पोस्टर की एंट्री हो गई हुई. इस पोस्टर के जरिये सपा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पोस्टर में लिखा है “मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे”, “PDA जोड़ेगी और जीतेगी”. यह पोस्टर लखनऊ के सपा कार्यालय के बाहर लगा हैं. ऐसे में एक बार फिर यूपी की सियासी गलियारों में पोस्टर वार की चर्चाएं तेज हो गई हैं.या ये कहे की पोस्टर वॉर जब से शुरु हुआ हैं.. जब से लगातार चल ही रहा हैं..
मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे
उत्तर प्रदेश की राजनीति की चर्चाएं किसी से छुपी नहीं हैं.. यहां राजनीति घमासान चलता ही रहता हैं.. लेकिन जब चुनावी माहौल हो और घमासान ना हो हो ही नहीं सकता.. इसी बीच इन दिनों चर्चाएं पोस्टर वॉर की हैं.. सभी दलों का पोस्टर वॉर जारी है. अब एक बार फिर लखनऊ सपा दफ्तर के ठीक सामने महराजगंज जिला के सपा नेता अमित चौबे ने पोस्टर लगाया है. जिसमें अखिलेश यादव की फोटो के साथ लिखा गया है कि मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे, पीडीए जोड़ेगी और जीतेंगी. ऐसे में समाजवादी पार्टी लगातार पोस्टर वॉर के जरिए सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर हमला बोल रही है.
न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे
बता दें कि, इससे पहले सपा कार्यालय के बाहर सीएम योगी के नारे का पलटवार करते हुए पोस्टर लगाया गया था. जिसमें अखिलेश यादव को सत्ताईस के सत्ताधीश बताया गया था. इसमें लिखा था- न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे.
‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’
इसके साथ ही बसपा चीफ मायावती ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे पर प्रतिक्रिया जताई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि, चुनाव में जनता का ध्यान बांटने के लिए बीजेपी ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और सपा के लोग ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ जैसे नारों को प्रचारित करने में लगे हैं. वास्तव में यह होना चाहिए कि ‘बीएसपी से जुडेंगे तो आगे बढ़ेंगे और आगे सुरक्षित भी रहेंगे’.