UP By Election: बूथ नंबर 234,235,236,237,238 पर हंगामा, सपा के बस्तों को फेंकने और लाठीचार्ज का आरोप

मीरापुर सीट पर उपचुनाव में सपा और रालोद की आमने-सामने टक्कर हैं। इन दोनों ही पार्टियों के बीच चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले आरोप-प्रत्यारोप.

UP By Election: मुजफ्फरनगर की मीरापुर पर उपचुनाव हो रहा हैं। इस दौरान मुझेडा सादात क्षेत्र में वोटर्स ने बड़ा आरोप लगाया है। वोटर्स का कहना हैं कि पुलिस उन्हें वोट डालने नहीं दे रही है, जिसकी वजह से बूथ नंबर 234, 235, 236, 237, और 238 पर भारी हंगामा हुआ है। साथ ही सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उनके बस्तों को फेंका गया और लाठीचार्ज किया गया।

इन सीटों पर हो रहा है उपचुनाव

  1. कटेहरी (आंबेडकरनगर)
  2. करहल (मैनपुरी)
  3. मीरापुर (मुजफ्फरनगर)
  4. गाजियाबाद
  5. मझवां (मिर्जापुर)
  6. सीसामऊ (कानपुर)
  7. खैर (अलीगढ़)
  8. फूलपुर (प्रयागराज)
  9. कुंदरकी (मुरादाबाद)

सपा और रालोद की आमने-सामने टक्कर

बता दें कि मीरापुर सीट पर उपचुनाव में सपा और रालोद की आमने-सामने टक्कर हैं। इन दोनों ही पार्टियों के बीच चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला है। भाजपा ने इस सीट पर रालोद प्रत्याशी पर ही दाव खेला है। यहां रालोद से मिथलेश पाल और समाजवादी पार्टी से सुंबुंल राणा मैदान में हैं।

Related Articles

Back to top button